सोशल मीडिया वायरल
ब्रेक फेल होने से पलटा ट्राला, बड़ा हादसा बचा, वीडियो वायरल
देहरादून। टोल प्लाजा लच्छीवाला में ब्रेक फेल होने से पलटा ट्रक ट्रॉला डोईवाला। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दोपहर दो बजे के आस पास देहरादून की ओर से आ एक ट्रक ट्राला पलट गया। बताया गया की ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। चालक ने सावधानी के साथ स्टेरिंग को जंगल की ओर मोड़ दिया जिससे आगे चल रही एक स्कूटी और कार चपेट में आने से बच गए। चालक को भी कम चोट लगी है।
