फिल्मों में सनातन धर्म संस्कृति का अपमान सहन नहीं किया जाएगाः राजेंद्रदास
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि फिल्मों में सनातन धर्म संस्कृति का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैरागी कैंप स्थित श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत राजेद्रदास महाराज ने कहा कि फिल्मों के जरिए सनातन धर्म संस्कृति व सनातन परंपरांओं का अपमान करना एक चलन सा बन गया है। निरंतर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। सरकार को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम
उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में फिल्म पठान में जिस प्रकार हीरोइन को भगवा वस्त्र पहनाकर अश्लील नृत्य फिल्माया गया। वह सनातन धर्म का अपमान करने वाला अति निंदनीय कार्य है। सनातन धर्म को अपमानित करने वाली फिल्मों के निर्माण व प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए संत समाज को
एकजुट होकर आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि फिल्मों के जरिए अश्लीलता परोसने वाले व सनातन धर्म को अपमानित करने वाले फिल्मकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज से वार्ता कर संतों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वालों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने सड़क दुघर्टना में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर हनुमान व मां गंगा की कृपा से ऋषभ पंत
शीघ्र स्वस्थ होकर क्रिकेट मैदान पर लौटेंगे और अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे। इस अवसर पर महंत रघुवीर दास, महंत सूर्यमोहन गिरी, महंत गोविंद दास, महंत महेश दास, महंत रामशरण दास, महंत लंकेश दास, महंत बिहारी शरण,
महंत अंकित शरण, महंत कृष्णानंद आदि संत मौजूद रहे।
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे हरिद्वार के संत
By
Posted on