नई दिल्ली
PM मोदी ने उत्तराखंड को दी 3 आवासीय छात्रावासों की सौगात: चमोली, देहरादून और ऊधमसिंहनगर के छात्रों को फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड के चमोली, देहरादून और ऊधमसिंहनगर में ₹10.55 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास किया। जानें छात्रों को क्या मिलेगा लाभ।
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर उत्तराखंड को एक बड़ी सौगात दी है। गुजरात के नर्मदा जिले में आयोजित समारोह से पीएम ने वर्चुअल माध्यम से चमोली, देहरादून और ऊधमसिंहनगर जिले में तीन नए आवासीय छात्रावासों का शिलान्यास किया। इन छात्रावासों के निर्माण पर कुल ₹1055 लाख (10.55 करोड़ रुपये) की लागत आएगी। यह पहल दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के नए अवसर खोलेगी।
इन तीन जिलों में बनेंगे आधुनिक छात्रावास
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार, प्रधानमंत्री ने यह सौगात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर दी। योजना के तहत, चमोली जिले के माणा–घिंघराणा और देहरादून जिले के क्वांसी में 360-360 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक आवासीय छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ऊधमसिंह नगर जिले के झांकत में भी ₹335 लाख की लागत से छात्रावास का निर्माण होगा।
कमजोर छात्रों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार जनजातीय क्षेत्रों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। इन छात्रावासों के निर्माण से दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों के और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे उनकी शिक्षा बाधित नहीं होगी और वे बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकेंगे।
बनियावाला में आवासीय छात्रावास का लोकार्पण
इसी क्रम में, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियावाला में आयोजित कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के उच्चीकृत भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर ₹170 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल भवन के उच्चीकरण का शिलान्यास भी किया। ये सभी कदम उत्तराखंड में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में सरकार के प्रयासों को दर्शाते हैं।
