पिथौरागढ़ में सीएम मंगलवार को करेंगे तैयारियों की समीक्षा
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पिथौरगढ़ दौरे के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली जनसभा के दौरान सुरक्षा के लिए 1200 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचेंगे।
पीएम मोदी का आगामी 12 अक्टूबर से जनपद पिथौरागढ़ का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरे को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनपद के ज्योलिकांग एवं नगर पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ज्योलिकांग और नगर पिथौरागढ़ में सभी तैयारियां जोरों पर है। पिथौरागढ़ स्थित जनसभा स्थल पर भी पंडाल, टेंट व बैरिकेडिंग स्थापना आदि कार्य गतिमान हैं ज्योलिकांग एवं नगर पिथौरागढ़ का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. सभी विभाग प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे हैं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर वीवीआईपी के आगमन के समय निर्धारित सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेंगी। पुलिस कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के मकानों मे किराएदारों बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर रही है। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को जीआईसी मे पार्क किया जाएगा। बाहर के जनपदों से आने वाले वाहन सिल्थाम, घंटाकरण, नगरपालिका, अपटेक तिराहा होते हुए जीआईसी जाएंगे। स्थानीय वाहन देव सिंह मैदान में पार्क होगें. यहां से लोग पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। गुप्ता तिराहा और विजडम तिराहे के पास वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा और चार घंटे के लिए वन वे व्यवस्था को रोका जाएगा।
लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक ने बताया वीवीआईपी की सुरक्षा में सेंध लगाने या आवागमन का विरोध करने वालों के प्रति सख्त कार्यवाही की जाएगी चप्पे-चप्पे में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा और सोशल मिडिया के माध्यम से शांति, कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को यहां पहुंचेंगे। वे देहरादून से 11.45 बजे स्टेट प्लेन से यहां नैनी सैनी हवाई पट्टी आएंगे। इसके बाद वे पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वागत व जनसभा को लेकर की गई तैयारियों को देखेंगे। सीएम इससे पूर्व अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। वे दिन में 3 बजे यहां से देहरादून के लिए वापस रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए यहां अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।