जागेश्वर पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे मोदी, लोगों में उत्साह, क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 अक्टूबर 2023) जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे, जो अपने कार्यकाल में जागेश्वर धाम आएंगे।
उनका हेलीकॉप्टर जागनाथ इंटर कालेज शौकियाथल के हेलीपैड पर उतरेगा। इस स्थान में उतरने वाले भी वे पहले प्रधानमंत्री होंगे। हालांकि, वर्ष 1988 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व श्री वीर बहादुर सिंह और वर्ष 1990 में स्व श्री मुलायम सिंह यादव इस विद्यालय में हेलिकाप्ट से आ चुके हैं। यहां पर उनकी जनसभा भी हुई थी। जब इनके हेलीकॉप्टर यहां पर उतरे तो दूर दराज से लोग पैदल चलकर उन्हें देखने यहां पहुँचे थे। इनके आने से इस स्कूल को बिजली, पानी, सड़क, टेलीफोन और कम्प्यूटर जैसी मूलभूत सुविधा वर्ष 1990 में ही मिल गई थी। उससे पहले न यहां पर बिजली थी, न पानी की सही पाइप लाइन थी और न सड़क ही ढंग की थी।
आज जब प्रधानमंत्री जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करेंगे और उनका हेलीकॉप्टर शौकियाथल में उतरेगा तो इन स्थानों को देश दुनिया मे एक नई पहचान मिलेगी। धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से जागेश्वर धाम का यह इलाका बहुत ही रमणीय छेत्र है। जागेश्वर धाम के पास स्थित वृद्ध जागेश्वर, झाँकर सैम मन्दिर, शौकियाथल का सरस्वती मन्दिर का भी धार्मिक, आस्था और पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्व है। पर्यटन की दृष्टि से हिमालय दर्शन के लिए भी वृद्ध जागेश्वर, शौकियाथल, चमुवा और चरचाली का इलाका काफी उपयोगी हो सकता है। प्रधानमंत्री जी की इस यात्रा से यहां के लोगों को भी काफी उम्मीदे जगी हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य समेत मूलभूत सुविधाओं से वंचित अति दुर्गम छेत्र के लोगो को प्रधानमंत्री से काफी उम्मीदें है।
साभार: दिवान कार्की की फेसबुक वॉल