हरिद्वार
पुलिस प्रशासन के लापरवाही से गऊघाट पुल पर हुआ बवाल , देखे वायरस वीडियो

हरिद्वार-
पुलिस प्रशासन के लापरवाही से गऊघाट पुल पर अतिक्रमण को लेकर हुआ बवाल है और कुछ लोग आपको बता दे की हाथी पल वही पल है जहां सोमवती अमावस1996 के दिन पुलिस प्रशासन के लाभ प्रवाही से भगदड़ मची थी जिसमे 22 श्रद्धालु यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई थी उत्तर प्रदेश शासन ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रिटायर जस्टिस से दुर्घटना की जांच कराई थी जांच आयोग ने गऊघाट पुल को अतिक्रमण से मुक्त रखने का निर्देश शासन को दिया था उक्त घटे घटनाक्रम पर गंभीरता से प्रशासनिक कार्रवाई न करते हुए वर्तमान समय में उक्त पुल पर पुलिस प्रशासन ने किसी भी प्रकार की पुलिस ड्यूटी नहीं लगा रखी है जिससे पल पर अवैध दुकानों को लगाने को लेकर यदा-कदा संघर्ष होते रहते हैं वीडियो आपके सामने है वीडियो 2 दिन पूर्व का है
