हरिद्वार
गणेश उत्सव समिति हरिद्वार के नए अध्यक्ष बने प्रवीण बरदिया, 2026 की तैयारी शुरू
भेल, हरिद्वार की गणेश उत्सव समिति ने वर्ष 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया। प्रवीण बरदिया अध्यक्ष और विनीत चौहान सचिव चुने गए। पिछले वर्ष की टीम को भव्य आयोजन के लिए बधाई।
हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार में धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध गणेश उत्सव समिति, भेल ने मंगलवार को अपनी नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। सरदार जगजीत सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर-तीन, भेल स्थित मंदिर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2026 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रवीण बरदिया को समिति का नया अध्यक्ष चुना गया है।
2026 के लिए टीम हुई तैयार
समिति के सदस्यों ने नई टीम को जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रवीण बरदिया के नेतृत्व में बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। परमाल सिंह और तरुण शुक्ला को उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि विनीत चौहान को सचिव का महत्वपूर्ण दायित्व मिला है। इसके अतिरिक्त, संजय चौधरी को सह-सचिव, पवन राठौर को कोषाध्यक्ष और सचिन चौहान को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है। हरिद्वार में होने वाले आगामी गणेश महोत्सव को और भी भव्य बनाने की जिम्मेदारी अब इस नई कार्यकारिणी के कंधों पर होगी। कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त सदस्यों को अक्षत, तिलक और अंगवस्त्र पहनाकर शुभकामनाएं दी गईं।

निवर्तमान टीम का किया गया सम्मान
नई कार्यकारिणी के गठन से पहले, समिति ने वर्ष 2025 में हुए 21वें गणपति महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए पुरानी टीम को हार्दिक बधाई दी। निवर्तमान अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, सचिव आशीष शुक्ला, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष विनोद शाक्य और सहसचिव अमित जांगिड़ तथा शिव शंकर छिपी और उनकी टीम को भव्य एवं दिव्य आयोजन के लिए विशेष रूप से सराहा गया। सफलतापूर्वक आयोजन के लिए पूरी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की गई।
सामाजिक और सांस्कृतिक एकता पर जोर
नए अध्यक्ष प्रवीण बरदिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता समिति की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना है। उनका लक्ष्य है कि गणेश महोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व न रहे, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी फैलाए। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। बैठक में राकेश चौहान, मुकेश चौहान, सुनील पांडे, नेत्रपाल सिंह सहित अनेक वरिष्ठ समिति सदस्य उपस्थित रहे। यह नई कार्यकारिणी भेल, हरिद्वार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नया आयाम देगी।
