बदायूं। जिले में अवैध संबंध होने के दौरान युवक मुशाहिद ने शादीशुदा प्रेमिका के अश्लील फोटो अपने मोबाइल में कैद कर लिए। वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। फोटो वायरल करने की धमकी देकर प्रेमिका से संबंध बनाता था। इससे परेशान महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई, जिसके बाद दोनों ने मुशाहिद की हत्या करने की साजिश रच डाली।
27 अक्तूबर को महिला ने कॉल कर मुशाहिद को बुलाया और पति के साथ मिलकर उसी के मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव सीएचसी के पुराने भवन में छिपा दिया। बुधवार को उसका शव पुलिस को मिला तो छानबीन शुरू की गई। शव मिलने के कुछ ही घंटों में आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को घटना का खुलासा किया। इसके बाद हत्यारोपी दंपती को जेल भेज दिया गया।
टेंपो चलाता था मुशाहिद
सहसवान के मोहल्ला शहवाजपुर निवासी मुशाहिद टेंपो चलाता था। वह दहगवां के रहने वाले रामप्रकाश का अचार पहुंचाने टेंपो से अक्सर उसके घर जाता था। रामप्रकाश की पत्नी किरन से मुशाहिद के संबंध हो गए थे। इसकी जानकारी रामप्रकाश को हो गई थी। पत्नी किरन से रामप्रकाश ने संबंधों के बारे में पूछा तो किरन ने पति को साफतौर पर बताया कि मुशाहिद ने उसके अश्लील फोटो अपने मोबाइल फोन में खींच लिए हैं। फोटो वायरल करने की धमकी देकर वह बार-बार उससे संबंध बनाता आ रहा है।
ऐसे रची साजिश
पत्नी से अवैध संबंध होने व पत्नी के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी से परेशान दंपती ने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया था। 27 अक्तूबर को महिला ने फोन करके मुशाहिद को दहगवां बुलाया। मुशाहिद अपनी बाइक लेकर घर वालों को बिना बताए महिला से मिलने उसके बताए स्थान दहगवां सीएचसी के पुराने भवन में पहुंच गया। किरन और मुशाहिद बात शुरू भी नहीं कर पाए कि पहले से प्लानिंग के तहत रामप्रकाश वहां पहुंच गया। रामप्रकाश को देख मुशाहिद के होश उड़ गए।
नगर पंचायत के पास छोड़ी बाइक
रामप्रकाश ने पत्नी के अश्लील फोटो डिलीट करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसी बात पर रामप्रकाश ने पत्नी किरन के साथ उसी के मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को वहीं छिपाकर वहां से बाइक लेकर निकल गए। रामप्रकाश को लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा तो छह नवंबर की सुबह के अंधेरे में बाइक को नगर पंचायत के पास खाली पड़ी जगह पर खड़ी कर दी। शाम को पुलिस ने लावारिस बाइक बरामद की।
आरोपियों की निशानदेही पर मफलर बरामद
बुधवार को पुलिस ने सीएचसी के भवन से शव बरामद किया। भाई की तहरीर पर गुमशुदगी को हत्या की धारा में तरमीम किया गया। पुलिस ने रामप्रकाश व उसकी पत्नी किरन को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल मफलर बरामद किया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों को बृहस्पतिवार को जेल भेजा है। वहीं मुशहिद के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
28 अक्तूबर को भाई ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
अशरफ निवासी मोहल्ला कटरा शहबाजपुर थाना सहसवान ने अपने भाई मुशाहिद के बिना बताए घर से अपनी बाइक से कही चले जाने के संबंध में 28 अक्तूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस तलाश कर रही थी कि दहगवां में उसका शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक का शव मिलने के बाद थाना पुलिस को घटना का सफल अनावरण करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने शव बरामद होने के कुछ ही घंटों में हत्यारोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।