रैली को सफल बनाने के लिए आज गुरिल्लों का सघन जनसंपर्क अभियान
अल्मोड़ा। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि 22 जून के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आज बाड़ेछीना, धौलछीना, मनिआगर क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि 22 जून को एस एस बी गुरिल्ले 10बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा में जमा होंगे। 12बजे तक गांधी पार्क में सभा होगी। इस दौरान सत्यापन से बंचित गुरिल्लों के आवेदन जमा किये जायेंगे केन्द्रीय अध्यक्ष की संस्तुति सहित सभी आवेदन उसी दिन केन्द्र सरकार को भेजे जायेंगे। दिन में एक बजे गुरिल्लों द्वारा रैली निकाली जायेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में धरने के 5001वें दिन 23 जून को गांधी पार्क से रथ यात्रा प्रारम्भ होगी। यात्रा चितई गोलज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा धौलछीना तक जायेगी। 24जून को गंगोलीहाट हाट कालिका माता के मंदिर में पूजा-अर्चना व सभा करने के बाद बेरीनाग तक यात्रा जायेगी। 25 जून को डीडीहाट अस्कोट क्षेत्र में, 26जून को थल धरमघर भद्रकाली मंदिर होते हुए कांडा पहुंचेगी। 27 जून को बागेश्वर में बागनाथ में पूजा अर्चना के बाद सभा करने के बाद कपकोट को रवाना होगी।