देहरादून
मसूरी आने के लिए एक अगस्त से जरूरी होगा पर्यटकों का पंजीकरण, पर्यटन विभाग ने शुरू की नई व्यवस्था
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने मसूरी में पर्यटन सीजन के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं को रोकने के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब एक अगस्त से मसूरी आने वाले पर्यटकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इस नई व्यवस्था के तहत पर्यटन विभाग ने पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च कर दिया है।
दरअसल, मसूरी में हर साल पीक सीजन और लंबे वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे ट्रैफिक जाम, पार्किंग की कमी, और स्थानीय संसाधनों पर दबाव जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इन्हीं दिक्कतों से निपटने और पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह पंजीकरण व्यवस्था लागू की जा रही है।
हालांकि, विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था शुरूआती तौर पर सख्ती से लागू नहीं की जाएगी। अभी केवल पर्यटकों को इस प्रक्रिया से जोड़ने और उन्हें इसकी जानकारी देने पर जोर रहेगा। लेकिन अगले साल से इसे पीक सीजन और लंबे वीकेंड पर सख्ती से लागू किया जाएगा।
इस योजना के तहत मसूरी की धारण क्षमता का सटीक आकलन किया जा रहा है। साथ ही रियल टाइम डाटा अपडेट की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट रहेगा कि मसूरी में कितने पर्यटक मौजूद हैं।
पर्यटन विभाग इस काम में होटल, होम स्टे, धर्मशाला और अन्य ठहराव स्थलों का सहयोग ले रहा है। मसूरी होटल एसोसिएशन को पंजीकरण लिंक दिया गया है ताकि वे अपने होटल में आने वाले और ऑनलाइन बुकिंग करने वाले पर्यटकों का विवरण दर्ज कर सकें।
