उत्तराखण्ड
उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले दिन घोषित हुए 6,119 प्रधानों के परिणाम, जिला पंचायत में कांटे की टक्कर
देहरादून। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गई। मतगणना का कार्य शुक्रवार देर शाम तक पूरा होने की संभावना है। पहले ही दिन देर शाम तक ग्राम प्रधान के सभी 6,119 पदों के परिणाम जारी कर दिए गए, जिससे संबंधित क्षेत्रों में उत्साह और हलचल का माहौल रहा।
अब तक प्राप्त जिला पंचायत सदस्यों के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। साथ ही बड़ी संख्या में निर्दलीय और दोनों प्रमुख दलों से बागी उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है, जिससे राजनीतिक समीकरण और समीक्षाएं गहराती जा रही हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि शुक्रवार देर शाम तक जैसे-जैसे शेष नतीजे सामने आएंगे, इन निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों का समर्थन किस ओर झुकेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार ग्राम प्रधान के 7,499, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974, जिला पंचायत सदस्य के 358 और ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों को मिलाकर कुल 66,418 पदों के लिए चुनावी अधिसूचना जारी की थी। इनमें से 22,429 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि 32,907 पद रिक्त रह गए। शेष 11,082 पदों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया, जिनमें कुल 32,580 प्रत्याशी मैदान में थे।
इस बार की मतगणना की खास बात यह रही कि पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किए। वेबसाइट पर सभी प्रत्याशियों के नाम, प्राप्त मतों की संख्या और खारिज मतों की जानकारी भी दी गई, जिससे पारदर्शिता में वृद्धि हुई है।
