अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जमीन खरीद घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि बाजपेयी ने अल्मोड़ा में नियमों को ताक पर रखकर जमीन खरीदी है।
क्या है मामला?
सूत्रों के मुताबिक, मनोज बाजपेयी ने 2021 में अल्मोड़ा के लमगड़ा विकासखंड के कपकोट गांव में लगभग 15 नाली जमीन खरीदी थी। कथित तौर पर इस खरीद का उद्देश्य एक ध्यान और योग केंद्र का विकास करना बताया गया था। लेकिन इस जमीन की खरीद में कई अनियमितताएं पाई गई हैं।
जांच में सामने आया है कि बाजपेयी की जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए नियमों को ताक पर रख दिया गया था। रजिस्ट्री की प्रक्रिया सिर्फ दो दिन में पूरी कर दी गई थी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस मामले में एक वरिष्ठ राजनेता का दखल था।
अन्य मामलों की भी जांच
बाजपेयी के अलावा भी कई अन्य लोगों के खिलाफ जमीन खरीद के मामले में जांच चल रही है। प्रशासन की जांच के मुताबिक तीन अन्य लोगों की जमीन भी जब्त की जा सकती है। ऐसे ही 23 अलग-अलग मामलों की जांच की जा रही है।
बागेश्वर में भी कार्रवाई
बागेश्वर जिले में भी जमीन खरीदने वाले चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इन लोगों ने जिस उद्देश्य से जमीन खरीदी थी, उस उद्देश्य से उन्होंने जमीन का उपयोग नहीं किया।
प्रशासन सख्त
प्रदेशभर में बाहरी लोगों की ओर से जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। डीएम आलोक कुमार पांडे ने जिले में नियमों का उल्लंघन कर खरीदी गईं जमीनों के मामलों की जांच बैठा दी है।
मुंबई के उद्योगपति की जमीन जब्त
पिछले दिनों अल्मोड़ा तहसील प्रशासन ने मुंबई के एक उद्योगपति की 108 नाली जमीन को जब्त कर बैनामा रद्द कर दिया था।
क्या कहा डीएम ने?
डीएम आलोक कुमार पांडे ने कहा कि जमीन जब्त की जाएगी या नहीं, यह तो जांच के आधार पर ही तय किया जा सकता है। फिलहाल जमीन खरीद के मामले में मानकों को पूरा नहीं करने की बात सामने आई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां कहीं भी नियमों के उल्लंघन का मामला पाया जाएगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला क्यों है महत्वपूर्ण?
यह मामला उत्तराखंड में जमीन खरीद-फरोख्त में हो रहे भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। यह भी बताता है कि कैसे नियमों को ताक पर रखकर बड़े लोग जमीन हड़प रहे हैं।
कहां कितनी जमीन जब्त (नाली में)
अल्मोड़ा…108
धारी…4 नाली
कैंची…210 नाली
कुल …322 नाली
कितनी जमीन पर कार्रवाई गतिमान (नाली में)
बागेश्वर….101.85 नाली
काशीपुर..63.75
नैनीताल…1194.45
अल्मोड़ा…15
चंपावत…1.50
कुल …1376.55 नाली
उत्तराखंड में जमीन खरीद घोटाले का खुलासा, मनोज बाजपेयी भी जांच के दायरे में
By
Posted on