पूना में 3 से 8 जून तक आयोजित होगी प्रतियोगिता
ज्वालापुर(हरिद्वार)- ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मीरपुर से तीन युवाओं का राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी खेल में चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी शनिवार को राष्ट्रीय खेलने पूना महाराष्ट्र जा रहे हैं। जहां 3 जून से 8 जून तक प्रतियोगिता में तीनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाएंगे।
विधायक रवि बहादुर ने गांव पहुंचकर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने गांव पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शुक्रवार स्थानीय विधायक रवि बहादुर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी हैं। अंडर 18 में चयनित खिलाड़ी दिया चौहान, राहुल गुप्ता और कोच प्रतीक्षा चौहान ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि खेलने के लिए बेहतर मैदान न होने के कारण बहुत परेशानियां होती हैं। कोचिंग के लिए खिलाड़ियों को रुड़की जाना पड़ता है। खेलकूद का मैदान बन जाने के बाद गांव के युवा खिलाड़ियों को बहुत सुविधा हो जाएगी। खिलाड़ियों के लिए आर्थिक सहायता नहीं होने से भी कई युवा खेलकूद से दूर होते जा रहे हैं। बताया कि प्रदेश से 12 युवा खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। उक्त खिलाड़ियों का चयन 29 मई को रुड़की में उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में हुआ था। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में बहुत प्रतिभा है। इन बच्चों ने जिले के साथ-साथ ज्वालापुर विधानसभा का नाम भी रोशन किया। युवाओं की समस्याएं बहुत गंभीर हैं। खेलकूद मैदान नहीं होना दुर्भाग्य है। इस अवसर पर प्रधान अनिता देवी, उप प्रधान विपिन, वीर सिंह, अमन, नवीन चौहान, हिमांशु बहुगुणा, संदीप, देवेंद्र चौहान, विनोद चौहान, विरेंद्र चौहान, दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।