नैनीताल

नैनीताल को बम से उड़ाने की चेतावनी देने वाले को एस.टी.एफ.ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।

कमल जगाती

नैनीताल- नैनीताल को बम से उड़ाने की चेतावनी भरी मेल पुलिस के इंस्ट्राग्रेंम पेज में डालने वाले को एस.टी.एफ.ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। भारी पुलिस सुरक्षा में ‘खालिद’ को मैडिकल के लिए बी.डी.पाण्डे अस्पताल लाया गया।
वर्ष 2022 में नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल इंस्ट्राग्रेंम पेज पर किसी नितिन शर्मा नामक यूजर ने टैग कर लिखा “We will blast bomb in different parts of Nanital within 24 hours, all the bombs will blast and Hijbul Mujahideen takes the responsibility” यानी “हम नैनीताल के अलग अलग स्थानों में 24 घंटे के भीतर बम विस्फोट करेंगे। हर बम फूटेगा और हिजबुल मुजाहिद्दीन इसकी जिम्मेदारी लेता है”। पुलिस को ऐसे ही दो धमकी भरे संदेश मिले। राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से जनहानि के खतरे को देखते हुए तल्लीताल थाने में 40/23 धारा 66 एफ आई.टी.एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारियों ने मामले को तुरंत क्राइम पुलिस स्टेशन को स्थानातरित किया। एस.टी.एफ.की दो टीमों का गठन किया गया, जिसमें एक टीम को तकनीकी विश्लेषण का दायित्व सौंपा गया और दूसरी टीम को अभियोग के सफल अनावरण के लिए विवेचना दी गयी।
अब संदिग्ध व्यक्ति का नाम दिल्ली निवासी नितिन शर्मा ज्ञात हुआ। जानकारी मिली कि नितिन ने अपना धर्म परिवर्तन कर ‘खालिद’ नाम से पहचाना बनाई और हाल निवास आन्ध्रप्रदेश बनाया। नितिन उर्फ ‘खालिद’ ने 4 अक्टूबर 2022 को नैनीताल कन्ट्रोल रुम को इस प्रकार की भ्रामक सूचना दी थी, जिसमें नैनीताल के अलग अलग स्थानों को बम बलास्ट करने की सूचना दी गयी थी। एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने बताया की एस.टी.एफ.की टीम आंध्र प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर के लाई है। आज दोपहर आरोपी ‘खालिद’ को मैडिकल के लिए नैनीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल में लाया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी