पत्नी समेत चार दोस्तों के साथ कल पहुंचे थे रामनगर
रामनगर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपनी पत्नी समेत चार दोस्तों के साथ कॉर्बेट पार्क के ढिकाला क्षेत्र में सफारी की। पार्क के भीतर जंगल की सौंदर्यता से अभिभूत तेंदुलकर ने काफी सराहना की। सफारी के दौरान तेंदुलकर को ढिकाला में ही बाघ भी दिख गया। बाघ देखकर वह काफी उत्साहित नजर आए।
भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर इन दिनों छुट्टी बिताने उत्तराखंड के रामनगर में पहुंचे हुए हैं। तेंदुलकर गुरुवार को पंतनगर हवाई अड्डे पहुंचे थे। यहां से वह कार से रामनगर के ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में पहुंचे। तेंदुलकर पहली बार कॉर्बेट पार्क पहुंचे हैं। पहले दिन गुरुवार को ही बिजरानी घूमना था, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम बदल गया। वह सीधे रिजॉर्ट पहुंच गए।
शुक्रवार को वह सुबह ही ढिकाला भ्रमण के लिए चले गए। निदेशक धीरज पांडे, उपनिदेशक दिगंथ नायक, रेंजर बिंदर पाल भी उनके साथ थे। वह वीआईपी विश्राम गृह खिनानौली में ठहरे हुए हैं। उन्होंने विभागीय खुली जिप्सी में ढिकाला क्षेत्र का भ्रमण किया।
विभाग के मुताबिक सफारी में तेंदुलकर को ढिकाला में बाघ का दीदार हुआ। उन्होंने बाघ की तस्वीर भी ली। तेंदुलकर शनिवार को ढिकाला से बाहर आ सकते हैं। उनके आगे का कार्यक्रम अभी गोपनीय है। इधर, सचिन के रामनगर पहुंचने की खबर से उनके प्रशंसक एक झलक पाने को बेताब हैं। कुछ तो रिसोर्ट के बाहर आसपास ही मंडरा रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर को ढिकाला में दिखा बाघ, बाघ देखकर उत्साहित
By
Posted on