हरिद्वार
समाजसेवी कमल खड़का हुए सम्मानित
हरिद्वार। नवभारत पत्रकार एसोसिएशन रजि द्वारा आज मध्य हरिद्वार एक होटल में कार्यक्रम के दौरान गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष चेयरमैन समाजसेवी कमल खड़का को संमानित किया गया फूलो की होली पर कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पूरी महाराज बाबा हठयोगी पुर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सम्मानित किया गया कमल खड़का ने कहा कि सम्मान करने वाले रजत अग्रवाल व विक्की सैनी का आभार व्यक्त किया।

