हरिद्वार। बैशाखी स्नान पर्व के मौके पर आज हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही गंगा घाटों पर स्नान करने वालों का तांता लग गया है। प्रशासन ने इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन, और 40 सेक्टरों में बांटते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
शनिवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्नान पर्व के लिए तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया। इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारियों को निष्पक्षता और पूरी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने कहा कि यह वर्ष का पहला बड़ा स्नान पर्व है और वीकेंड होने के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने सेक्टर और जोन में सुव्यवस्थित कार्य योजना के तहत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी।
डीएम ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की समस्या या अव्यवस्था की स्थिति में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर आपसी समन्वय से समाधान कराएं। वहीं एसएसपी डोबाल ने पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और Lost & Found जैसी सेवाएं भी मेला क्षेत्र में सक्रिय कर दी गई हैं। हरिद्वार में आस्था और सुरक्षा के समन्वय के साथ बैशाखी स्नान पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
