संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक हैं:- आदेश चौहान
संत रविदास ने कुरीतियों व अंधविश्वास को दूर कर समाज को दिखाई सही दिशा:- संजय सिंह
हरिद्वार। संत शिरोमणि रविदास रविदास की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। कनखल क्षेत्र स्थित जगजीतपुर में जयंती के मौके पर शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षण का केंद्र बनी रही। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने जगजीतपुर वार्ड वासियों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ किया। बैंड बाजों व भव्य सुंदर झांकियों के साथ अंबेडकर पार्क से यात्रा प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा मातृ सदन चौक, रामलीला ग्राउंड निरंजनी अखाड़ा चौक, हलदौर देवता मंदिर शिवपुरी कॉलोनी, पीठ बाजार, छतरी वाला कुआं से होते हुए रविदास मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि संत श्री शिरोमणि रविदास के बताए नेक विचारों को जीवन में अपनाकर हम अपना जीवन धन्य बना सकते हैं। हमारे पूर्वजों द्वारा जयंती मनाने का कार्य किया जा रहा है, उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया गया। संत शिरोमणि रवि दास बाबा के जीवन के छोटी-छोटी अनेक घटनाओं से हम सीख ले सकते हैं। संत रवि दास के विचार आज भी प्रासंगिक है।
संजय सिंह ने कहा कि संत रविदास ने कुरीतियों व अंधविश्वास को दूर कर समाज को सही दिशा दिखाई है। सभी को संत शिरोमणि रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर समाज में फैली छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण करने का संकल्प लेना चाहिए। भाजपा पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान संत गुरु रवि दास के वचन आज भी अनुकरणीय हैं। एकता व सद्भाव से परिपूर्ण उनका दर्शन, उनका हर विचार प्रासंगिक है। समाजसेवी कुलदीप चौधरी ने संत शिरोमणि रविदास को नमन करते हुए कहा कि संत रविदास का मानना था कि यदि मन पवित्र होगा तो ईश्वर अपने आप मिल जाएंगे। इसलिए मन को पवित्र बनाए रखें।समाज सुधारक दार्शनिक कवि और धर्म की भेद भावना से ऊपर उठकर संसार को भक्ति का मार्ग दिखाने वाले संत शिरोमणि रविदास की शिक्षाओं को आत्मसात कर सभी को आदर्श समाज निर्माण में सहयोग करना चाहिए।शोभायात्रा में पार्षद मनोज प्रालिया, समाजसेवी कमल राजपूत, सोमपाल, सनी पारचे, राहुल कुमार, पंकज कुमार, सुमित कटारिया, डॉ अरविंद, रूचि, दीपक कुमार, मोहित, संदीप, सागर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहे