श्री राम नाम के जाप से चिरंजीवी हनुमान को सहजता से किया जाता है प्रसन्न : सुमित तिवारी
हरिद्वार। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वाधान में संपूर्ण भारतवर्ष में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में लगभग 275 शाखा कार्यालयों पर इस शुभ अवसर पर राम नाम संकीर्तन, पूजन एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हरिद्वार की पवित्र धरती हर की पौड़ी से विशेष समारोह का शुभारंभ हुआ, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा, “श्री राम नाम का जाप कर चिरंजीवी हनुमान जी को सहजता से प्रसन्न किया जा सकता है। भगवान बजरंगबली की आराधना से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती हैं और आधि-व्याधि से मुक्ति मिलती है।”
उन्होंने यह भी कहा कि हनुमान जी अष्ट सिद्धियों और नवनिधियों के दाता हैं, और इस कलियुग में वे सहजता से भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। श्री तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक श्री राम नाम का जप करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
कार्यक्रम की विशेषता रही 101 किलो बूंदी लड्डुओं का भोग, जिसे हर की पौड़ी स्थित समिति के आश्रम और मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद रूप में वितरित किया गया। साथ ही, संकीर्तन और भजन-कीर्तन से संपूर्ण वातावरण राममय हो गया।
श्री तिवारी ने जानकारी दी कि शीघ्र ही समिति द्वारा “राम नाम ऐप” लॉन्च किया जाएगा, जिसके माध्यम से सभी श्रद्धालु अपने इष्टदेवता – श्रीराम, श्रीकृष्ण, भोलेनाथ या राधा रानी – का जाप डिजिटल माध्यम से कर सकेंगे।
हनुमान जन्मोत्सव के इस पर्व को पूरे देश में समिति के सभी केंद्रों पर एकता, भक्ति और राम नाम की गूंज के साथ मनाया गया, जिससे सामाजिक और आध्यात्मिक वातावरण में नवचेतना का संचार हुआ।
