सड़क में डामरीकरण व निर्माण को लेकर सीएम से मिले विधायक कैड़ा
धानाचूली। भीमताल क्षेत्र की सड़को पर डामरीकरण व निर्माण की मांग को लेकर विधायक रामसिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की। वही मुख्यमंत्री ने स्यूड़ा से कौन्ता -हरीशताल -ल्वाड डोबा में डामरीकरण करने के निदेश दे दिए है। अब जल्द ही इस मार्ग पर डामरीकरण हो जाएगा।
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कहा स्यूड़ा से कौन्ता हरीशताल मोटर मार्ग के डामरीकरण हेतु टेंडर खोलने को हाई कोर्ट ने आदेश कर दिया था । वही सुप्रीम कोर्ट से भी इजाजत मिल गई है । विधायक कैड़ा ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्यूड़ा से कौन्ता, पटरानी,ककोड, हरीशताल -ल्वाड डोबा तक 37 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 4 साल पहले हो चुका है, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत उक्त मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए धन स्वीकृत हुआ है, जबकि विभाग द्वारा निविदा डाली गई । ठेकेदारो ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ठेका भी ले लिया।पर ठेकेदारों के आपसी लड़ाई के कारण आज तक डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया है । हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी ठेकेदार अपनी आपसी लड़ाई के चलते दस गाँव की जनता की उपेक्षा कर रहे है। उधर डामरीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। वही बरसात मोटर मार्ग पर कीचड़ होने से मार्ग बंद हो जाता है। विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्युडा से कौन्ता -हरीशताल मोटर पर डामरीकरण कार्य प्रारम्भ करने के लिए अावश्यक कार्यवाही करने मांग की। वही मुख्यमंत्री धामी ने स्यूड़ा से हरीशताल -ल्वाड डोबा तक 37 किमी मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य प्रारम्भ करने आदेश दे दिया। जल्दी ही स्यूड़ा से कौन्ता -हरीशताल -ल्वाड डोबा तक डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ होगा । साथ ही विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से भीमताल विधानसभा के क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो पर डामरीकरण करने, भीमताल विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य, शिक्षा, आदि मुल भुत समस्याओं का समाधान करने की भी मांग की।