हरिद्वार: पायलट बाबा आश्रम में चल रहे कथित घोटाले और लापरवाही की जांच के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल हरिद्वार द्वारा एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। आश्रम के एक शिष्य ब्रहमानंद गिरी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के आधार पर यह कदम उठाया गया है।
शिष्य ने आरोप लगाया है कि आश्रम के अन्य साधु संतों ने पायलट बाबा के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है और उनके इलाज में भी लापरवाही बरती गई। इसके अलावा, आश्रम की संपत्ति को भी कथित तौर पर हड़पा गया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के नेतृत्व में गठित एसआईटी में जूही मनराल (क्षेत्राधिकारी नगर), उ०नि० मनोज नौटियाल (थानाध्यक्ष कनखल), उ०नि० अमित नौटियाल, उ०नि० पवन डिमरी, हे0का0 298 ना०पु० जसवीर और का0 648 ना०पु० वसीम शामिल हैं। यह दल आश्रम में हुई कथित अनियमितताओं की गहन जांच करेगा।
तो इलाज में लापरवाही से हुई पायलट बाबा की मौत, गंभीर आरोप के बाद जांच के लिए एसआईटी गठित
By
Posted on