हरिद्वार। मूक बधिरों और दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली समर्पित संस्था देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता एवं योगाचार्य सोनिया अरोड़ा ने हरिद्वार ओबीसी सीट से मेयर पद के लिए दावेदारी पेश की। सोनिया अरोड़ा ने अपना आवेदन भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, नगर विधायक मदन कौशिक और हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के देहरादून में होने के कारण उन्होंने उनसे फोन पर वार्ता की। 15 दिसंबर को उनके ससुर के निधन के कारण आवेदन देरी से दिया गया। आवेदन के साथ में 15 वर्षों की विभिन्न सामाजिक कार्यों की 250 पेज की अखबारों की कटिंग सहित लंबी फेहरिस्त सौंपी। सोनिया अरोड़ा विगत 15 वर्षों से मूक बधिरजनों और सरकार के बीच दुभाषिए के रूप में कार्य करती है और दिव्यांगजनो को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी सेवाओं के लिए जानी जाती हैं। वह दिव्यांगजनों के कल्याण और उनकी विभिन्न मांगों के लिए प्रदेश सरकार से टक्कर लेकर देहरादून में कई बार आंदोलन भी कर चुकी है। साथ ही वह 5 वर्षों से निराश्रित पशुओं की भी सेवा कर रही है। घायल स्ट्रीट डॉग का इलाज खुद करती है, गंभीर घायल डॉग को अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य करती है। वह भाजपा के साथ साथ कई अन्य सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी है। सोनिया ने 2 बार परास्नातक की परीक्षा क्रमशः समाज कार्य और योग दोनों विषयों में उत्तीर्ण की और असिस्टेंट प्रोफेसर हेतू राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की। वर्तमान में वह योग विषय में शोधार्थी (पीएचडी) है। सोनिया अरोड़ा ने कहा कि उनको समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है। अगर भाजपा मुझे टिकट देती है तो भाजपा कार्यकर्ताओं और सामान्य लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में मूक बधिर, नेत्रहीन और दिव्यांग भाई बहनों का समर्थन, प्यार और आशीर्वाद मुझे मिलेगा। साथ ही संपूर्ण मूक बधिर, दिव्यांग और नेत्रहीन भाई बहन घर घर जाकर मेरे लिए वोट मांगेगे। मुझे उम्मीद है कि दिव्यांग समाज के आशीर्वाद से भाजपा रिकॉर्ड वोटो से जीत दर्ज करेगी। सोनिया अरोड़ा ने कहा कि मेरा पति भी मूक बधिर है और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष है। इसी कारण मेरी दावेदारी से दिव्यांग समाज काफी उत्साहित है। पशुओं की सेवा के कारण बड़ी संख्या में पशु प्रेमियों का भी समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने यह भी कहा कि हरिद्वार तीर्थनगरी होने के साथ साथ ही पौराणिक नगरी है, इसलिए इस नगरी की विशेष मर्यादा है। इस तीर्थनगरी के विकास हेतु यहां की पौराणिकता एवं तीर्थ मर्यादा को अक्षुण्ण रखते हुए अन्य महानगरों की भांति विकसित बनाने हेतु मेरे पास आधुनिक रोड मैप है। मेरा पूरा परिवार भी भारतीय जनता पार्टी के गठन के समय से ही सक्रिय रूप से जुड़ा है।