देहरादून। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया बनमीत नरूला की स्पेशल ईडी कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। बचाव पक्ष की ओर से यह कहकर जमानत मांगी थी कि बनमीत अमेरिका में सजा भुगत चुका है। ईडी ने विरोध में मजबूत तर्क रखते हुए कहा कि बनमीत ने भारत आने के बाद भी अपराध किया है। इसी के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी के बनमीत नरूला को गत 29 मई को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने कस्टडी में लेकर सात दिन पूछताछ की। न्यायिक अभिरक्षा में जाने के बाद ईडी ने फिर से दो दिन की कस्टडी रिमांड हासिल की और पूछताछ की गई। ईडी ने बनमीत से अमेरिका, यूरोप में किए गए अवैध ड्रग्स के धंधे और भारत में उसके निवेश के संबंध में जानकारी जुटाई है। अब बनमीत की ओर से स्पेशल ईडी कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। बनमीत की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार और गौरव सेठ ने अदालत को बताया कि ईडी ने बनमीत को गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार किया है। बनमीत ने अपराध भारत के बाहर किया और इसकी सजा उसने अमेरिका में पांच साल की भुगत ली है।
बनमीत के भाई के पास से जो बिटकॉइन मिले हैं, उनका बनमीत से लेना देना नहीं है। यह न तो बनमीत ने स्वीकार किया और न ही उसके भाई ने अपने बयानों में बताया। इस पर ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह और विधिक परामर्शी शालिनी ने जमानत का विरोध किया। इन्होंने अदालत को बताया कि बनमीत ने विदेश में जो अपराध किया उसकी सजा उसे वहां मिली। इसे भारत में समायोजित नहीं किया जा सकता।
बनमीत के खिलाफ मुकदमा भारत में किए अपराध के संबंध में दर्ज हुआ है। बनमीत 25 अप्रैल को भारत लौटा था। इसके बाद उसके खाते में 10 करोड़ रुपये से अधिक विदेशों से ट्रांसफर किए गए। जबकि, 4250 बिटकॉइन भी उसके भाई के पास से मिले हैं। यह सब उसने ड्रग्स तस्करी से ही अर्जित किए हैं। ऐसे में ईडी की यह कार्रवाई तर्क संगत है। ईडी की ओर से पेश किए गए इन तर्कों के आधार स्पेशल ईडी जज (जिला न्यायाधीश) प्रेम सिंह खिमाल की कोर्ट ने बनमीत को जमानत देने से इन्कार कर दिया।
हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया बनमीत नरूला की स्पेशल ईडी कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज
By
Posted on