स्वच्छ घाट देख पर्यटक एवं श्रद्धालु भी हुए मंत्रमुग्ध, जताया आभार
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह द्वारा हरिद्वार के अन्य पुलिस ऑफिसर्स के साथ गोद लिए गए विष्णु घाट में साफ सफाई हेतु श्रमदान किया गया। घाटों पर आ रहे श्रद्धालु भी साफ-सफाई की तारीफ किए बिना न रह पाए। हरिद्वार पुलिस के इस कार्य को प्रेरणा के तौर पर लेते हुए सभी ने घाटों को साफ रखने हेतु शत प्रतिशत सहयोग करने का भी वचन दिया गया।
गोद लिए घाट की साफ-सफाई करने पहुंचे एसएसपी, अधिकारियों का रहा पूर्ण सहयोग
By
Posted on