पुलिस ने ईजा बैंणी महोत्सव के लिए जारी किया प्लान, देखें क्या रहेगी वाहनों की व्यवस्था
हल्द्वानी। पुलिस ने ईजा बैंणी महोत्सव के लिए गुरुवार सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए रूट प्लान जारी किया है। इस दौरान गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से बड़े वाहन शहर में नहीं आ पाएंगे।
रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले बड़े वाहनों को तीनपानी से गौला बाईपास होते हुए भेजा जाएगा। बरेली रोड से जाने वाले बड़े वाहनों के लिए भी यही व्यवस्था रहेगी। कालाढूंगी की ओर से आने बड़े वाहनों को लामाचौड़ तिराहे से बाईपास रोड होते हुए आरटीओ रोड से निकाला जाएगा। भीमताल/ नैनीताल रोड की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को नारीमन तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जाएगा। रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को मंडी बाईपास से टीपी नगर तिराहा होते हुए भेजा जायेगा।
काठगोदाम की ओर से आने वाले समस्त सामान्य वाहनों का हाईडिल गेट तिराहे से हल्द्वानी की ओर, पनचक्की तिराहे से दोनहरिया की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा। नवाबी रोड पर महिला डिग्री कॉलेज से कुल्यालपुरा की ओर, राजपुरा रेलवे क्रॉसिंग से तिकोनिया की ओर, एसडीएम कोर्ट तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर और वर्कशॉप लाईन में प्रेम टॉकिज तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर और नवाबी रोड से नगर निगम के पास नैनीताल रोड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
छोटे वाहनों की व्यवस्था
बरेली रोड से आने व पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले छोटे वाहनों को गौला बाईपास से भेजा जाएगा। रामपुर रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास पर डायवर्ट होंगे। कालाढूंगी रोड के वाहनों को लालडांठ तिराहे से हाईकिल तिराहा होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जाएगा। नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले वाहनों को नारीमन तिराहा से गौला बाईपास होकर निकाला जाएगा।
रोडवेज और निजी बसें
रामपुर रोड से आने वाली उत्तराखंड रोडवेज बसें, टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट होकर स्टेशन पहुंचेंगी। अन्य राज्यों की बसें होंडा शोरूम तिराहे तक आ सकेंगी। बरेली रोड से आने वाली रोडवेज बसें होंडा शोरूम तिराहे से मंगलपड़ाव होकर स्टेशन आएंगी। कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज बसें मुखानी चौराहे से कालू सिद्ध मंदिर होते हुए स्टेशन तक आ सकेंगी।
पर्वतीय क्षेत्रों को आने-जाने वाली बसें
पहाड़ों से आने वाली रोडवेज/केमू बसें नारीमन तिराहे से गौलापुल होते हुए वनभूलपुरा से स्टेशन पहुंचेंगी। स्टेशन से बरेली व रामपुर रोड की ओर जाने वाली बसों को रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए प्रेम टॉकिज से भेजा जाएगा। कालाढूंगी की ओर जाने वाली बसें प्रेम टॉकिज से नैनीताल बैंक तिराहे से होकर जाएंगी। सिडकुल/अन्य निजी बसों के लिए मंगलपड़ाव से सौरभ होटल तक, नवाबी रोड एवं मुखानी चौराहे से पनचक्की चौराहे तक प्रवेश पूर्णत वर्जित रहेगा। इंटरसिटी बसों के लिए नैनीताल बैंक तिराहे से तिकोनिया चौराहे की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा।
हल्द्वानी में गुरुवार सुबह 9 बजे से वाहनों का रूट डायवर्ट, गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से बड़े वाहन शहर में नहीं आ पाएंगे
By
Posted on