त्योहार पर अतिरिक्त बस सेवाएं चलाने के निर्देश
हल्द्वानी। रोडवेज बसों में मावा, पेठा और मिठाई की खेप नहीं लाई जा सकेगी। रोडवेज प्रबंधन ने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को यह निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि पुलिस, प्रशासन या खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से मिठाई, मावा की खेप पकड़ी गई तो ड्राइवर-कंडक्टर जिम्मेदार होंगे।
रोडवेज की बसों में दिवाली पर बड़ी मात्रा में बाहर से मिठाई, मावा और पेठा लाने की शिकायत मिलती है। कई बार मिलावटी मिठाई, मावा और पेठा होता है, जो लोगों की सेहत के लिए खतरनाक होता है। इस बार प्रशासन, पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट है। दिवाली से पहले अभियान चलाने की तैयारी है। जीएम संचालन दीपक जैन ने कहा कि यदि किसी बस में मिठाई, पेठा, मावे की खेप मिली तो इसकी जिम्मेदारी उस बस के ड्राइवर-कंडक्टर की होगी।
रोडवेज ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सेवाएं चलाने के निर्देश दिए हैं। प्रबंधन ने नवंबर महीने में कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। जीएम-संचालन दीपक जैन ने कहा कि यात्रियों का दबाव रहेगा। उनको कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
रोडवेज बसों में मावा-पनीर लाने पर रोक, पुलिस ने पकड़ा तो चालक-परिचालक जिम्मेदार
By
Posted on