अल्मोडा(बाड़ेछिना)। बारामंडल विधानसभा के विद्यालयों में मेधावी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों.कर्मचारियों को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा लगातार सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं।यह सम्मान समारोह शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों/कर्मचारियों तथा मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये आयोजित किया जा रहा है।जिसके फलस्वरूप बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करने में सक्षम होंगे ।इसी के तहत आज अटल उत्कृष्ठ राजकीय इन्टर कालेज बाड़ेछीना में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री कर्नाटक द्वारा सभी उपस्थित शिक्षक कर्मचारियों,छात्रों तथा अभिभावकों का स्वागत किया।उनके द्वारा शिक्षक/कर्मचारियों को अंगवस्त्र तथा छात्रों को प्रतीक चिन्ह व मेडल से सम्मानित किया गया। श्री कर्नाटक द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को भी प्रतीक चिन्ह वह मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुये श्री कर्नाटक ने कहा कि यह सम्मान कार्यक्रम छात्रों को प्रेरित करने तथा पढ़ाई के प्रति उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने अपने संवाद में छात्रों से कहा कि गुरूजन शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करने,उनके व्यक्तित्व को सुधारने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ साथ आदर्श छात्र भी बनाया जा सके। उनके त्याग के फलस्वरूप ही छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन किया है।
मेधावी छात्र-छात्राओं, गुरुजनों को बिट्टू कर्नाटक ने किया सम्मानित
By
Posted on