महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेताजी की जयंती पर सुभाष घाट कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित की
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती सुभाष घाट स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। सर्वप्रथम नेताजी की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की गई तथा सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी तथा बड़े नेता थे।द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था।उनका दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा भी सुभाष चंद्र बोस का था।क्योकि उस समय देश को सेना के लिए खून की बहुत जरूरत थी।यह नारा बहुत प्रचलित हुआ। भारत में आज भी लोग नेता जी के नाम से जानते हैं।
युवा विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल व महामंत्री शुभम जोशी ने कहा कि जब नेता जी ने जापान और जर्मनी के सहायता लेने का प्रयास किया तो ब्रिटिश सरकार ने अपने गुप्तचरों को 1941 में उन्हें हटाने का आदेश दे दिया था।नेताजी ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हॉल के सामने सुप्रीम कमांडर के रूप में सेना को संबोधित करते हुए दिल्ली चलो का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेना से वर्मा इम्फालऔर कोहिमा में एक साथ जमकर मोर्चा लिया।और अग्रेजो की नींद उड़ा दी थी। सुभाष चंद जी की 18 अगस्त 1945 में एक विमान हादसे में नेताजी की मृत्यु हुई।
भारत को आजादी दिलाने में नेता जी काबहुत बड़ा योगदान रहा है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि दी गई।कार्यक्रम में आशीष शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा,रवि ठाकुर,निखिल सौदाई, कार्तिक शर्मा,इंद्र कुमार गौड़ आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।