चमोली: उत्तराखंड के माउंट चौखंबा-III पर फंसी दो विदेशी महिला ट्रेकर्स को भारतीय सेना और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की संयुक्त कार्रवाई से सुरक्षित बचा लिया गया है। दुर्गम पहाड़ी इलाके में खराब मौसम के कारण फंसी इन ट्रेकर्स को ढूंढने के लिए पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
एसडीआरएफ की महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने बताया कि, “हमारी टीम ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और दुर्गम रास्तों के बावजूद, हमारी टीम ने लापता ट्रेकर्स को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किया।”
सेना ने निभाया अहम रोल:
भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। सेना के जवानों ने ट्रेक पर लगातार रैकी की और अंततः दोनों ट्रेकर्स को ढूंढ निकाला। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाया गया।
एसडीआरएफ की टीम भी सुरक्षित:
एसडीआरएफ की वह टीम जो एडवांस बेस कैंप से आगे सर्चिंग कर रही थी, उसे भी सेना के हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाया जा रहा है।
सफल रेस्क्यू ऑपरेशन:
यह रेस्क्यू ऑपरेशन भारतीय सेना और एसडीआरएफ के आपसी समन्वय का एक बेहतरीन उदाहरण है। दोनों संस्थाओं ने मिलकर एक मुश्किल मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन ने एक बार फिर भारत की आपदा प्रबंधन क्षमता को साबित किया है।
माउंट चौखंबा-III से दो विदेशी ट्रेकर्स का सफल रेस्क्यू
By
Posted on