देहरादून
देहरादून: सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक की संदिग्ध मौत, अत्यधिक नशे के ओवरडोज की आशंका
देहरादून के सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के कर्मचारी आवास में संगीत शिक्षक जोरावर जरियाद बक्शी मृत मिले। पास में सलूशन की बोतल और चेहरे पर पन्नी चिपकी मिली। पुलिस को अत्यधिक नशे से मौत की आशंका।
देहरादून। राजधानी देहरादून से सटे सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के एक संगीत शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मेघालय के खासी जिला निवासी 35 वर्षीय शिक्षक जोरावर जरियाद बक्शी मंगलवार को अपने कर्मचारी आवास के शौचालय में मृत पाए गए। पुलिस को प्रथम दृष्टया में यह मामला अत्यधिक नशा करने के कारण हुई मौत का लग रहा है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
घटनाक्रम और बरामदगी (Incident and Recovery)
थाना प्रभारी सेलाकुई, पी.डी. भट्ट ने बताया कि मंगलवार सुबह 11:30 बजे स्कूल प्रशासन से सूचना मिली कि शिक्षक ने भीतर से कमरा बंद कर रखा है और किसी आवाज का जवाब नहीं दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को रोशनदान तोड़कर भीतर दाखिल होना पड़ा। पुलिस ने देखा कि शिक्षक शौचालय में बेहोशी की हालत में पड़े थे। उनके पास ही करीब एक किलोग्राम की सलूशन (Solution) की आधी खाली बोतल पड़ी थी, और उनके चेहरे पर सलूशन को सूंघने के लिए लगाई गई पन्नी भी चिपकी हुई थी।
अस्पताल ले जाते ही मौत (Death Upon Reaching Hospital)
पुलिस ने शिक्षक को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक विवाहित थे और लगभग दो वर्ष पहले संगीत सिखाने के लिए स्कूल में आए थे। फिलहाल उनकी कोई संतान नहीं है। पुलिस ने मृतक के पिता को घटना की सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस जांच और फोरेंसिक टीम (Police Investigation and Forensic Team)
थाना प्रभारी भट्ट के अनुसार, मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर यह मामला अत्यधिक नशे के ओवरडोज से जुड़ा लग रहा है। नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सलूशन की मात्रा अधिक थी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत के स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
