हल्द्वानी। टैक्स बार एसोसिएशन ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट का स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय पांडे एडवोकेट ने कहा कि 12 लाख रुपए तक की सालाना आय को पूर्ण रूप से टैक्स मुक्त करने से मध्यम वर्ग के परिवारों को 80 हजार रुपए तक की बचत होगी। उन्होंने इसे एक स्वागत योग्य कदम बताया है।
एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्री महेंद्र सिंह बिष्ट एडवोकेट ने भी बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की सीमा को 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे फसल उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।
