अंडर 14 व अंडर 17 के आयु वर्ग के बच्चों के कर सकेंगे प्रतिभाग
धानाचूली(नैनीताल)। नैनीताल जिले में युवा खेल कल्याण प्रांतीय रक्षक दल व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ का आगाज न्याय पंचायत स्तर पर शुरू होने वाला है। जिसकी तिथियां विभागों द्वारा तय कर खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी पर जुट गए हैं। जिसके तहत के धारी विकासखंड में न्याय पंचायत चौखूटा, सरना और मज्जूली में 5 और 6 दिसंबर को अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए धारी के खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने बताया कि आगामी 5 दिसंबर को अंडर- 17 की प्रतियोगिताएं मज्जूली के सेलालेख में चौखुटा का लेटिबुंगा खेल मैदान में जबकि सरना न्याय पंचायत का पोखराड़ खेल मैदान पर आयोजन किया जा रहा है ।जबकि 6 दिसंबर को इन तीनो न्याय पंचायत के अंडर- 14 की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है ।जिसमें प्रतिभागियों को खेल मैदान पर ही अपना आधार कार्ड और परिचय पत्र लाना होगा उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर के बाद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी, एथलीट, लंबी व ऊंची कूद ,गोला फेक, भाला फेक, चक्का फेंक ,खो-खो, रिले दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिता कराई जा रही है। उन्होंने बच्चों से इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
धारी में 5 दिसम्बर से खेल महाकुंभ का आगाज
By
Posted on