जगजीतपुर(हरिद्वार)- कनखल निवासी दो बहनों ने पुलिस पर उनके भाई को हिरासत में लेकर पिटाई करने और टॉर्चर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस पर उनकी बात नहीं सुनने एवं धमकाने का भी आरोप लगाया है। जल्द एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाने और इंसाफ न मिलने पर उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही है। मीडिया को जानकारी देते हुए दीपिका और रेनू ने बताया कि उनके भाई अमित कटारिया ने क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक ने गाड़ी गिरवी रख कर पैसे दे रखे थे। जब उसने पैसे वापस मांगे तो उस पर तलवार से हमला कर दिया। उल्टा पुलिस ने रात ढाई बजे हमारे भाई अमित कटारिया को ही उठा लिया था। जगजीतपुर चौकी ले जाकर उसके साथ बहुत मारपीट की है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष ने तलवार मारकर घायल किया है। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमें जगजीतपुर चौकी से बाहर निकाल दिया और टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन का कहना है कि वह अमित कटारिया एक हिस्ट्रीशीटर है और मामले की जांच नहीं की है। कनखल रविदास बस्ती में अमित कटारिया के नाम के दो व्यक्ति हैं। कुछ भी गलत कार्य दूसरा अमित कटारिया करता है और हमारे भाई को परेशान किया जाता है। उन्होंने बताया कि दोनों के माता पिता का नाम अलग-अलग है। पुलिस इनकी जांच करें और फिर कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि दूसरे अमित कटारिया के खिलाफ कई मुकदमे कनखल थाना में चल रहे हैं। पुलिस अमित कटारिया के पुराने रिकॉर्ड को खंगाल कर हमारे भाई को परेशान कर रही है।
भाई को हिरासत में लेकर पिटाई करने और टॉर्चर करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
By
Posted on