पीरुमदारा (नैनीताल)। पीरुमदारा पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी उप निरीक्षक भगवान सिंह महर को चोरगलिया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जिले में 15 उप निरीक्षको को नई जिम्मेदारी दी है। महर की क्षेत्र में नियुक्ति के दौरान उनकी छवि मिलनसार मृदुभाषी और इमानदार ऑफिसर की रही है।
