हरिद्वार। शांतरशाह गांव से दो दिन पहले लापता हुई किशोरी का शव हाईवे किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। स्वजन, ग्रामीणों और भीम आर्मी नेताओं ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि गांव के एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में बहला फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी।
प्रधान के पति आदित्यराज सैनी पर भी सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि आदित्यराज सैनी भाजपा से भी जुड़े हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज सैनी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र में किशोरी की हत्या व सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सैनी के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे एक लड़की का शव पड़ा है। सूचना पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान शांतरशाह निवासी किशोरी के रूप में कराते हुए स्वजन को सूचना दी। साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।इस मामले में किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 जून को गांव का ही अमित सैनी उनकी 13 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया था। देर रात तक उसकी बेटी जब घर नहीं लौटी तो उन्होंने फोन किया। आरोप है कि अमित सैनी ने फोन उठाकर बताया कि उनकी बेटी उसके साथ है। उसके बाद फोन स्विच आफ हो गया।
हरिद्वार में दो दिन पहले लापता हुई 13 साल की किशोरी का शव हाईवे किनारे मिला, किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था आरोपी
By
Posted on