सड़क दुर्घटना में घायल दोनो व्यक्तियों को सकुशल पहुंचाया घर, सड़क से खाई में पलट गई थी ई रिक्शा, चालक और सवारी दोनो सुरक्षित
हरिद्वार। फायर सर्विस हरिद्वार दिनांक 30-01-23 की साय को तहसील रोड लक्सर से बालावाली रोड़ पर एक ई रिक्शा सड़क से पलट कर खाई में गिर गई थी।
उसी समय वहां से गुजर रहे फायर मैन प्रदीप रावत द्वारा तुरंत खाई में उतर कर ई रिक्शा में सवार दोनो घायलों को साहस बंधाते हुए खाई से बाहर निकाला गया।
साथ ही पब्लिक की सहायता से ई रिक्शा को भी खाई से बाहर निकाल कर दोनो को सुरक्षित घर छोड़ा गया।
आमजन व घायलों द्वारा उक्त फायर कर्मी की सराहना की गई।