उत्तराखण्ड
पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने पति और ससुरालियों पर देहरादून में लगाए गंभीर आरोप, सुनें क्या बोली..
पोती पर भी 100 करोड़ रुपये और बालागीर से विधायक का टिकट मांगने का आरोप
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वीपी सिंह की पोती ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सोमवार को उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार से इसकी शिकायत की।
पूर्व पीएम की पोती अंद्रीजा सिंह की शादी उड़ीसा के पूर्व सीएम आरएन सिंह देव के पोते अरकेश से 2017 में हुई थी। अरकेश उड़ीसा के बालागीर से पूर्व सांसद अनंग उदय सिंह देव के बेटे हैं। उनका एक घर देहरादून के राजपुर रोड के शाकंबरी में है। बीते कुछ समय से अंद्रीजा व अरकेश इसी मकान में रह रहे हैं। अंद्रीजा का आरोप है कि अरकेश और उनके परिजन शादी के बाद से उनसे दहेज मांग रहे हैं।
आरोप है कि नौकरों और अरकेश के कुछ साथियों ने भी उनसे अभद्रता की। उन्होंने डीजीपी को बताया कि इसकी शिकायत राजपुर थाना पुलिस को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर, अंद्रीजा के पति अरकेश ने भी पुलिस मुख्यालय में शिकायत की है। कहा कि अंद्रीजा और वह अलग होना चाहते हैं। आरोप है कि अंद्रीजा तलाक के एवज में 100 करोड़ रुपये और बालागीर से विधायक का टिकट मांग रही हैं। इस पर ही वह सहमति से तलाक देना चाहती हैं। अरकेश भी विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। उनका कहना है कि तलाक के मामले में कोर्ट से जो भी खर्च देने के आदेश होंगे, वह देंगे। उनके पास इतना पैसा नहीं है और न वह टिकट दिला सकते हैं।
