सोशल मीडिया वायरल

कुख्यात गैंगस्टर संदीप काला की दुल्हन बनने स्कार्पियो चलाकर मंडप पहुंची अनुराधा, देखिए वीडियो

अनुराधा से शादी करने के लिए संदीप को मिली है छह घंटे की पैरोल, तिहाड़ में बंद है संदीप
नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-तीन स्थित संतोष गार्डन बैंक्वेट हाल में आज कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी व अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी होगी। इसके लिए सुरक्षा के बेहद चौक चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं।
समारोह स्थल से लेकर जठेड़ी व उसके स्वजन के आने जाने वाले रूटों पर भी पुलिस का करा पहरा रहेगा। शादी समारोह के दौरान कोई हमला न कर दे इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, स्वाट दस्ता, क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस, तीसरी बटालियन, हरियाणा पुलिस की सीआइए, राजस्थान पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों की संदीप की शादी पर पैनी नजर है।
सुबह छह बजे ही बैंक्वेट हाल के अंदर-बाहर व आसपास की सड़कों व गलियों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई जो जठेड़ी व समारोह में आने वाले उसके स्वजन को वहां से वापस अपने घर पहुंचने तक सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
बैंक्वेट हाल के प्रवेश द्वार पर डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन की भी व्यवस्था की गई है। सशस्त्र कमांडो की भी तैनाती की गई है। जठेड़ी करीब 10.30 तक शादी समारोह स्थल पर आएगा।
स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा का कहना है कि गैंगवार की घटना व संदीप के हिरासत से भाग जाने आदि सभी संभावनाओं को देखते हुए रणनीतिक बनाई गई है। समारोह में सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने को कहा गया है। उनके नाम की सूची आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र पुलिस को मुहैया करा दी गई है।
अनुराधा ने हरियाणा व दिल्ली के कुछ पत्रकारों को आमंत्रित किया है। जठेड़ी को जो व्यापारी नियमित रूप से रंगदारी देते रहे हैं उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे लोगों के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है कि वे जाएं तो कैसे जाएं। जाने पर वे पुलिस के रडार में आ सकते हैं और नहीं जाने पर जठेड़ी की नजर में चढ़ सकते हैं।
संतोष गार्डन बैंक्वेट हाल को संदीप के वकील ने 51,000 रुपये में बुक किया है जो तिहाड़ जेल से सात किलोमीटर दूर है। मेहमानों को उनके प्रवेश से पहले बार-कोड बैंड दिए जाएंगे और प्रवेश पास के बिना किसी भी वाहन को बैंक्वेट हाल की पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
समारोह स्थल पर उच्च तकनीक वाले हथियारों से लैस स्वाट कमांडो के साथ करीब 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी जो हर तरह के हालत को काबू कर सकेंगे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में हथियारों के साथ कड़ी निगरानी रखेंगे।
संदीप के स्वजन ने 150 मेहमानों की सूची पुलिस से साझा की है जबकि इससे कई गुणा अधिक करीब 1000 पुलिसकर्मियों की वहां तैनाती रहेगी। वेटरों और अन्य कर्मचारियों को पहचान के लिए आइडी दी जाएगी। शादी के दौरान संदीप को हथकड़ी लगी ही रहेगी। पुलिसकर्मी भी उसके साथ सात फेरे लेंगे।
सात लाख रुपये के इनामी रहे हरियाणा के सोनीपत के कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी, लारेंस से हाथ मिलाने के बाद दिल्ली समेत आसपास के राज्यों के बड़े बदमाशों की श्रेणी में आ गया।
उसे शादी के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर चार बजे यानी छह घंटे का पैरोल मिला है। पैरोल के लिए तिहाड़ जेल के डीजी ने विरोध नहीं किया। ऐसे में उसके द्वारा कोर्ट से पैरोल मांगने पर वहां भी उसकी अपील खारिज नहीं की गई।
संदीप पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियार अधिनियम, सुपारी लेकर हत्या कराने के 200 से अधिक संगीन आपराधिक मामले चल रहे हैं। वह एक बार हरियाणा पुलिस की हिरासत से भाग चुका है। उसने दिल्ली पुलिस की हिरासत से अपने सहयोगी को भी भागने की साजिश रची थी।
2020 में फरीदाबाद ले जाते समय हरियाणा पुलिस की हिरासत से भाग गया था। उसके गिरोह के बदमाशों ने पुलिस को घेरकर उनपर गोलियां बरसा दी थी। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। 2021 में उसने जीटीबी अस्पताल में गोलीबारी कर कुलदीप फज्जा को दिल्ली पुलिस की हिरासत से भगा ले गया था जिसे दो दिन बाद पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था।

Most Popular

CWN उत्तराखंड समेत देश और दुनिया भर के नवीनतम समाचारों का डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या समाचार प्रसारित करने के लिए हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

[email protected]

संपर्क करें –

ईमेल: [email protected]

Select Language

© 2023, CWN (City Web News)
Get latest Uttarakhand News updates
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860

To Top
English हिन्दी