हरिद्वार
उत्तराखंड पुलिस की तत्परता से गुम हुआ iPhone 14 Pro Max मिला, मालिक ने जताया आभार
हरिद्वार। हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी कार्तिक पुत्र गुरनाम सिंह का एक कीमती मोबाइल फोन (iPhone 14 Pro Max, अनुमानित कीमत ₹1,50,000) हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र में कहीं खो गया। मोबाइल की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही हर की पैड़ी पुलिस चौकी से कांस्टेबल 124 शिव शंकर भट्ट एवं कांस्टेबल 1053 मान सिंह को मौके पर भेजा गया।
दोनों पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए तत्परता और सूझबूझ के साथ इलाके में गहन खोजबीन शुरू की। भीड़भाड़ और चुनौतियों के बावजूद उन्होंने जिम्मेदारी से कार्य करते हुए मोबाइल को खोज निकाला। कुछ ही समय में बरामद किया गया फोन सकुशल कार्तिक को सौंप दिया गया।
मोबाइल वापस पाकर कार्तिक ने उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और पुलिस की ईमानदारी, संवेदनशीलता तथा कार्यकुशलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पुलिस के प्रति उनका विश्वास और भी दृढ़ कर दिया है।
यह घटना न केवल उत्तराखंड पुलिस की सजगता और कर्तव्यपरायणता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि पुलिस विभाग आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान हेतु हर संभव प्रयास करता है। इस सकारात्मक पहल ने जनता में पुलिस की छवि को और सुदृढ़ किया है।
