कुमाऊं कमिश्नर के छपामारी में खुलासा, चौकीदार गायब व होमगार्ड अपने कमरे में गहरी नींद में मिला
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। एसडीएम कोर्ट से लेकर कोषागार तक के मुख्य गेट रातभर खुले रहते हैं। यही नहीं इनकी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड, चौकीदार और हथियारबंद पुलिसकर्मी चैन की नींद सोए रहते हैं। ये खुलासा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा शुक्रवार देर रात मारे गए छापे से हुआ है। उन्हें छापे में तहसील परिसर का चौकीदार ड्यूटी से गायब मिला। एसडीएम कोर्ट का होमगार्ड ड्यूटी करने के बजाय अपने कमरे में गहरी नींद में मिला। यही नहीं, कोषागार की रखवाली करने के बजाय हथियारबंद पुलिसकर्मी अपनी बंदूक साथ लेकर रजाई में सो रहा था। कमिश्नर ने मामले में सभी का स्पष्टीकरण तलब किया है।
मामला बीते शुक्रवार की रात की है। रात पौने 12 बजे के आसपास कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत शहर में निरीक्षण को निकले। उन्होंने एसडीएम कार्यालय, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, तहसील और कोषागार कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। एसडीएम कोर्ट में एक होमगार्ड ड्यूटी से गैरहाजिर मिला। ऊपर बने कमरे में देखा तो वही होमगार्ड ड्यूटी कक्ष में खर्राटे भर रहा था। एसडीएम कोर्ट परिसर के दोनों मुख्य गेट तक बंद नहीं किए गए थे। तहसील परिसर का गेट खुला देख कमिश्नर अंदर घुसे तो चौकीदार कहीं नजर नहीं आया। आगे बढ़ते ही कोषागार का मुख्य गेट खुला मिला। कमिश्नर यहां गार्ड रूम के अंदर पहुंचे तो ड्यूटी में लगा पुलिसकर्मी अपनी बंदूक के साथ लेकर रजाई ओढ़कर नींद निकालता मिला। जबकि, ठीक सामने कोतवाली है और उसके पास में पुलिस महकमे के कई बड़े अफसरों का दफ्तर भी है। अपने सामने कमिश्नर को देख लापरवाह पुलिसकर्मियों से कुछ कहते नहीं बना। इन सभी को फटकार लगाते हुए कमिश्नर ने स्पष्टीकरण मांगा है। शनिवार को आयुक्त ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, कमांडेंट होमगार्ड और सीओ को अपने कार्यालय में तलब किया। जहां उन्होंने सभी को नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि भविष्य में कोताही होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कमिश्नर ने रात की ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को कार्यालयों के गेटों पर ताला लगाने के निर्देश दिए।
हल्द्वानी कोषागार की रखवाली करने के वाला पुलिस कर्मी बंदूक साथ लेकर रजाई में सोता मिला
By
Posted on