रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग में जिप्सी सवार पर्यटकों पर बाघिन के हमले का एक वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल बाघिन को पहले छेड़ा गया, जिससे वह आक्रामक हो गई।
कोसी के रेंजर ने बताया कि इस बाघिन के शावक कुछ दिनों पहले उससे बिछड़ गए थे। इस वजह से वह खूंखार हो गई है। इधर, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर जिप्सी को बाघिन के बेहद करीब ले गया है। इतनी ही नहीं गुस्से में गुर्रा रही बाघिन को जिप्सी सवार पर्यटक चिढ़ाते दिख रहे हैं। बच्चों से बिछुड़ी बाघिन पर्यटकों पर झपट पड़ती है। जिसमें पर्यटकों की जान को खतरा हो सकता था। इस घटना पर गंभीर वन विभाग ने सीतावनी जोन को गुरुवार (आज) के लिए बंद कर दिया है। साथ ही जिप्सी चालक पर कार्रवाई करने की तैयारी है।
इस घटना को देखते हुए विभाग ने टेढ़ा से लेकर सीतावनी जोन तक हाई अलर्ट किया है। बुधवार को टेढ़ा ग्रासलैंड के पास मां बेटे पर हमले की घटना के बाद वहां पर एक बाघिन का लगातार मूवमेंट हो रहा है। शाम की पाली में सीतावनी जोन के भ्रमण पर गए एक जिप्सी पर सवार पर्यटकों पर बाघिन हमला करती दिख रही है। वायरल वीडियो में पर्यटक बाघिन को चिढ़ाते हुए दिख रहे हैं। कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि जिप्सी चालक अपने वाहन को खूंखार बाघिन के काफी करीब ले गया था, इससे पर्यटकों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।
रेंजर ने बताया कि हमले का प्रयास करने वाली बाघिन के शावक कुछ दिन पहले उससे बिछड़ गए थे। बच्चों के बिछुड़ने से वह बेहद गुस्से में है। उन्होंने बताया कि बाघिन के करीब जाने वाले जिप्सी चालक पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। बताया कि सीतावनी सफारी वाले रास्ते पर सुरक्षा प्रबंध बढ़ाए गए हैं। बाघ और अन्य वन्य जीव दिखने पर पर्यटकों को इनसे दूरी बनाने को कहा गया है। बताया कि पहले भी एक बाघिन ग्रासलैंड क्षेत्र में दिख चुकी है।
रामनगर में बाघिन को उकसाने का वीडियो वायरल, हमलावर हुई बाघिन, आप भी देखिए वीडियो…
By
Posted on