पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबला आज
देहरादून। भारत-आस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को होने वाले वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले भारत की जीत को लेकर पूजा-अर्चना, दुआओं और मन्नतों का दौर शुरू हो गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज़ भी वायरल हो रहे हैं।
देहरादून समेत देशभर शहर में पर बड़ी एलइडी स्क्रीन पर विश्व कप फाइनल के प्रसारण की तैयारी है।
देहरादून शहर के होटल व रेस्तरां में भी वनडे विश्व कप के प्रसारण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
आइसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लीग के सभी मैच व सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
2003 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से फाइनल में भिड़ेगी। क्रिकेट प्रशंसकों के मन में 2003 की हार का बदला लेने वाली भावना आनी शुरू भी हो गई है। भारत अपने इतिहास के तीसरे क्रिकेट वर्ल्ड कप को हासिल करने से बस एक कदम दूर है। पूरा देश, दिल में उम्मीद और आंखों में सपने लेकर, पूरे जुनून के साथ इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहा है।
इसी ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए होटल व रेस्तरां संचालकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में बड़ी स्क्रीन पर मैच के प्रसारण की व्यवस्था की है। घंटाघर, राजपुर रोड, जाखन, जीएमएस रोड आदि जगहों के रेस्तरां में होटल संचालकों ने बड़ी स्क्रीन लगाई है।
साथ ही शहर की कालोनियों में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही वनडे विश्व कप को देखने के लिए दूनवासियों के लिए खान-पान के विशेष पैकेज भी जारी किए हैं। वनडे विश्व कप फाइनल के परिणाम के बाद दून में कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा।
विश्वकप में भारत की जीत के लिए द पेसलवीड स्कूल में हवन कर प्रार्थना की गई। शनिवार को स्कूल के चैयरमेन डा. प्रेम कश्यप के अलावा शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों ने परिसर में हवन किया। साथ ही आज होने जा रहे फाइनल मुकाबले के लिए भारत की सफलता की कामना की। डा. प्रेम कश्यप ने कहा कि प्रार्थना सत्र का उद्देश्य सामूहिक रूप में सकारात्मक ऊर्जा व शुभकामना देना है। सभी खेल भावना का समर्थन करने के लिए तत्पर रहते हैं।
मथुरा के वृंदावन में विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फोटो लेकर पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए हवन किया। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी मुस्लिम महिलाओं ने भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी. महिलाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व जताते हुए कहा कि “जिस तरह हमारी टीम अभी तक सभी मैचों को जीतकर फाइनल मुकाबले में पहुंची है, उसी तरह टीम फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेगी. इस मौके पर कई महिलाओं ने हाथ उठाकर भारत के जीत की दुआ करते हुए देखा गया.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के शहर कोलकाता के पटौली में भी क्रिकेट प्रेमियों ने पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ किया. इस मौके पर वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों के फोटो के साथ मंत्रोच्चारण किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तिरंगे के साथ भारत माता की जय, टीम इंडिया की जय के नारे लगाए. एक क्रिकेट प्रेमी ने उम्मीद जताई की जिस तरह से टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में खेल दिखाया है, ऐसे में उम्मीद है कि इंडिया टीम चैंपियन बनेगी और एकतरफा जीत दर्ज करेगी.
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के मुथु मरियम्मन मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए पूजा की. इस मौके पर प्रशंसक मेन इन ब्ल्यू के जीत का नारा लगाते हुए मुथु मरियम्मन मंदिर मंदिर पहुंचें, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के नाम पर पूजा की। संगमनगरी प्रयागराज में किन्नर समुदाय के लोगों ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए भारत के जीत की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान विशेष मंत्रोच्चार करते हुए किन्नर समुदाय के लोगों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, कुलदीप सहित अन्य खिलाड़ियों की फोटो हाथ में उनकी आरती की और डमरु के थाप पर गायन किया।
विश्व कप फाइनल आज, टीम इंडिया के लिए उत्तराखंड समेत देशभर में दुआएं, कहीं पूजा तो कहीं नमाज..
By
Posted on