नई दिल्ली। रविवार को गांव रमजानपुर के रहने वाले अली खां को मुंबई में ठेले पर पेशाब लगाकर फल बेचते समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया। हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद अली को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसका वीडियो पूरे देश में तेजी से वायरल हो रहा है। मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। इधर, बदायूं में रमजानपुर गांव में इस घटना की खासी चर्चा रही।
रमजानपुर के पुत्तन खां का लड़का अली खां पिछले कई सालों से अपने चाचा-ताऊ के साथ मुंबई में फल बेचने का काम करता है। महाराष्ट्र के डोमीबली इलाके में वह फल का ठेला लगाता था। रविवार को अली खां का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह ठेले में रखे एक प्लास्टिक बैग में पेशाब करता हुआ दिख रहा है। इसके बाद बगैर हाथ धोए वह फल ग्राहक को देने लगा। जानकारी होते ही वहां हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। ठेले के नीचे से पेशाब का प्लास्टिक बैग बरामद किया।
एक ग्राहक ने बताया कि ठेले वाला पेशाब को फल पर छिड़ककर बेच रहा था। इसके बाद अली को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। गुस्साए हिंदू संगठनों ने आसपास के ठेलों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। महाराष्ट्र के मालपाड़ा थाना पुलिस ने अली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, अली का ठेले पर प्लास्टिक बैग में पेशाब करते हुए फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।
कादरचौक का रमजानपुर गांव मुस्लिम बाहुल्य है। मंगलवार को गांव में लोगों को घटना का पता तब चला जब मुंबई से ही गांव के एक युवक ने घटना का वीडियो यहां एक ग्रामीण को भेजा। रमजानपुर के कई और लोग भी मुंबई में सब्जी व फल का ठेला लगाते हैं। इसके बाद वीडियो गांव ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में तेजी से वायरल हो गया। गांव में अली की इस करतूत की खासी चर्चा है। लोगों में उसके प्रति आक्रोश है। अली के पिता व एक भाई की मौत हो चुकी है। घर में छोटा भाई, मां व भाभी रहती हैं।
ठेले पर फलों में पेशाब लगाकर बेचने वाला बदायूं का युवक रंगे हाथों पकड़ा, फलवाले का वीडियो हुआ था वायरल
By
Posted on