चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, अभियुक्तों की निशानदेही से गहने व नकदी बरामद
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में 20/21.07.2023 को अज्ञात अभियुक्तों ने लक्सर क्षेत्रांतर्गत दो वारदातों को अंजाम दिया।
पहला- मौहल्ला ढाब सुल्तानपुर निवासी जावेद आलम के घर की दीवार फांदकर घर के अंदर आलमारी से सोने व चांदी के जेवरात व नकदी ₹36000/- चोरी कर लिये।
दूसरा-सुल्तानपुर निवासी श्रीमती बानो के के घर की खिड़की की जाली काटकर घर के अंदर घुसकर आलमारी का ताला तोडकर सोने व चांदी के जेवरात व नकदी ₹4000/- चोरी कर लिये।
उक्त मामलों की शिकायत मिलने पर कोतवाली लक्सर में क्रमशः मु0अ0सं0-596/2023 धारा-380 भादवि व मु0अ0सं0-597/2023 धारा-380 भादवि0 पंजीकृत किए गये। मामलों के खुलासे के लिए गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरे चैक किये गये व गहन पतारसी सुरागरसी कर संदिग्घो व पूर्व में चोरी में जेल गये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी। आज दिनांक-24.07.2023 को पुलिस मुखबिर ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त काला उर्फ शाकिब, शौकीन उर्फ पोसा व सोनू उर्फ झाड चोरी की गयी नकदी व जेवर के साथ बेगमपुल लक्सर से दबोचा गया। नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का विवरण-
1- काला उर्फ शाकिब पुत्र सगीर निवासी मो0 दादाखान सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
2- शौकीन उर्फ पोसा पुत्र कल्लू निवासी मो0 दादाखान सुल्तानपुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
3- सोनू उर्फ झाड पुत्र मुन्ना हसन निवासी मो0दादाखान सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
( *मु0अ0सं0-596/2023 धारा-380,457,411 भादवि* ) से सम्बंधित
01. 09 चांदी की अंगूठी
02. 01जोडी कडे चांदी
03. 02 जोडी पाजेब चांदी
04. 01 गले का हार पीली धातु
05. 01 कान का झुमका
06. नकदी 18000 रूपये
( *मु0अ0सं0-597/2023 धारा-380,457,411 भादवि0*)
01. 01 जोडी पाजेब
02. 01 गले का लाकेट
03. 01 जोडी कान के कुंडल
04. 01 मांग टिका सफेद धातु
05. नकदी 4000 रूपये