देहरादून। चमोली जिले में जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी समेत विभाग के दो अन्य कर्मचारी अचानक लापता हो गए हैं। गुरुवार को राजस्व निरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला की तहरीर पर थाना गोपेश्वर में तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया के अनुसार तहरीर में बताया गया कि डीईओ त्रिपाठी, जो कुंड कॉलोनी स्थित राजकीय आवास में रहते हैं, 31 मार्च से संपर्क में नहीं हैं और कार्यालय भी नहीं पहुंचे हैं। उनके साथ सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी एक अप्रैल से अनुपस्थित हैं।
मामले की पृष्ठभूमि में एक अप्रैल को जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा जिला आबकारी कार्यालय का निरीक्षण शामिल है, जिसमें यह तीनों अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। डीएम ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना था, जिसके लिए डीईओ को बुलाया गया था। परंतु उनकी अनुपस्थिति के कारण निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तीनों कर्मचारी गैरहाजिर मिले।
घटना के बाद गुरुवार को शासन ने आराधना को चमोली का नया डीईओ (अतिरिक्त प्रभार) सौंप दिया है। उधर, जिलाधिकारी की कार्रवाई के विरोध में आबकारी विभाग के सभी संगठन लामबंद हो गए हैं। वे इसे विभागीय हस्तक्षेप और दबाव मान रहे हैं।
फिलहाल तीनों लापता कर्मचारियों की तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। इस रहस्यमयी गुमशुदगी ने जिले में चिंता और अटकलों का माहौल बना दिया है।
