शव दो किमी दूर से बरामद, 10 दिन में बाघ के हमले से तीन लोगों की मौत
नैनीताल। नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड में बाघ ने एक और लड़की को निवाला बना दिया है। ब्लॉक में 10 दिन में बाघ के हमले से तीन लोगों की मौत से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने सरकार से इस मामले में हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक भीमताल विकासखंड की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में मंगलवार की शाम 5 बजे खेत में घास काट रही लड़की निकिता शर्मा को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बालिका का शव दो किमी दूर से बरामद कर लिया गया है। लड़की की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल है वहीं परिवार में मातम छा गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता शर्मा (18) पुत्री विपिन चंद्र शर्मा खेत में घास काट रही थी। उन्होंने बताया कि अचानक घात लगाए बाघ ने निकिता पर हमला कर उसे जंगल की ओर उठा ले गया। परिजनों के हल्ला मचाने के बाद बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के लिए रोष है। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गए है। बता दें कि भीमताल विकासखंड के ही मलवाताल में 7 दिसंबर को बाघ ने इंद्रा देवी पत्नी मोहन चंद्र बेलवाल और 9 दिसंबर को पिनरौ के तोक डोब में पुष्पा देवी पत्नी भुवन चंद्र को निवाला बना दिया था।
भीमताल के अलचौना तांडा में खेत में घास काट रही युवती को बाघ ने बनाया निवाला
By
Posted on