सरकार और जिला प्रशासन को भ्रमित कर रहा है पाॅड कार परियोजना विभाग
हरिद्वार- महानगर व्यापार मंडल ने सोमवार को पाॅड कार परियोजना बैठक का बहिष्कार करते हुए जिला प्रशासन से रूट परिवर्तन की मांग उठाई है। व्यापार मंडल ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों पर हरिद्वार जिला प्रशासन को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने रूट परिवर्तन न होने पर महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी उग्र आंदोलन चेतावनी दी है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने बस अड्डे के पास एकत्रित होकर मेट्रो परियोजना अधिकारियों के खिलाफ सरकार को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। कहा कि व्यापारी पॉड कार परियोजना के विरोध में न पहले थे और न ही अब है। सिर्फ इसके अनैतिक रूट प्लान को व्यापारी बदलने की मांग कर रहे हैं। पॉड कार परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने शुरू से ही सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन को भ्रमित कर गुमराह करने का काम किया है। हरिद्वार के जिस रूट प्लान को पॉड कार के लिए चुना गया है, उसकी डीपीआर तैयार की गई, उसका भौगोलिक आंकलन किया जाए तो कमियां ही कमियां है। जहां बिजली, पानी, सीवर, गैस लाइन का कार्य करोड़ों रुपए खर्चकर हो रखा हो, वहां कैसे बड़े-बड़े गद्दे कर पिलर लगाने संभव हैं। जिस मार्ग से धार्मिक शोभायात्रा, कुंभ पेशवाई निकलती हो वहां कैसे तारों को डालकर योजना लगाई जा सकती है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति का ज्ञान होने के बाद भी परियोजना अधिकारी रूट प्लान को थोपकर करोड़ों रुपए के बजट को ठिकाने लगाना चाहते है। जिसका भविष्य में कोई भी लाभ मिलता दिख नही रहा है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, मनोज ठाकुर, लक्की सिंह, सन्नी दामिर, विनोद कुमार, राजा सिंह, रवि कुमार, उमेश चौधरी, रामलाल कुमार, रिंकल सिंह, रवि अरोड़ा, भूदेव शर्मा, अनिल कुमार, विनोद कुमार, मोहित कुमार, गौरव गौतम, देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।