हल्द्वानी। हनुमान जयंती, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती और साप्ताहिक अवकाश के कारण दिनांक 12 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक लंबे वीकेंड की शुरुआत हो रही है। इस दौरान नैनीताल, कैंचीधाम व हल्द्वानी क्षेत्र में भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। यह प्लान प्रतिदिन प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
हल्द्वानी शहर के लिए ट्रैफिक एवं डायवर्जन प्लान:
- बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से होते हुए गौला बाईपास रोड, फिर नारीमन तिराहा काठगोदाम के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे।
- रुद्रपुर दिशा से आने वाले वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड़) से एनएच 109 (नया हाईवे) द्वारा पंतनगर–लालकुआं–तीनपानी फ्लाईओवर–गौलापार रोड–नारीमन तिराहा होकर आगे बढ़ेंगे। यदि कोई वाहन हल्द्वानी शहर में प्रवेश कर जाता है तो उसे गन्ना सेंटर से डायवर्ट कर उपरोक्त मार्ग से भेजा जाएगा।
- रामनगर, बाजपुर और कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहन कालाढूंगी से मंगोली–रूसी-1 कालाढूंगी रोड–रूसी-2 हल्द्वानी रोड नंबर 1 बैण्ड ज्योलिकोट–मस्जिद तिराहा भवाली होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 09:00 बजे से रात 22:00 बजे तक पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जनपद सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहन (दूध, गैस, ईंधन आदि) भी दोपहर 14:00 बजे से रात 22:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।
- काठगोदाम क्षेत्र में अत्यधिक दबाव होने पर दोपहर 3 बजे के बाद कैंचीधाम की ओर से आने वाले पर्यटक वाहन नंबर 01 बैण्ड ज्योलिकोट–रूसी बाईपास द्वितीय–रूसी बाईपास प्रथम–कालाढूंगी होते हुए भेजे जाएंगे। तल्लीताल की ओर से आने वाले वाहन रूसी-2–रूसी-1–मंगोली होकर जाएंगे।
- पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर आने वाली रोडवेज, केमू और टैक्सी सेवाएं पूर्व निर्धारित मार्गों से ही संचालित होंगी।
नगर नैनीताल और कैंचीधाम के लिए यातायात योजना:
- नैनीताल शहर में पार्किंग स्थल भरने के बाद, कालाढूंगी से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर अस्थायी पार्किंग (रूसी-1 और नारायण नगर) में पार्क कराया जाएगा। यहां से यात्रियों को शटल सेवा द्वारा नैनीताल भेजा जाएगा।
- हल्द्वानी दिशा से आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी-2 हल्द्वानी रोड पर पार्किंग में रोका जाएगा और वहीं से शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
- भवाली और कैंचीधाम की ओर जाने वाले वाहनों को रातीघाट मार्ग–सैनेटोरियम भवाली पर पार्क कराया जाएगा, और वहां से भी शटल सेवा द्वारा दर्शन स्थल तक ले जाया जाएगा।
- हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटक विकास भवन भीमताल से संचालित शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम व भवाली भेजे जाएंगे।
पर्यटकों से अनुरोध है कि वे इस ट्रैफिक प्लान का पालन करें ताकि यात्रा सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनी रहे।
