नई दिल्ली
देहरादून में ट्रांसजेंडरों ने किया देर रात सड़क पर हंगामा, पुलिस पर हमले की कोशिश, केस दर्ज
देहरादून। राजधानी में शनिवार देर रात राजपुर रोड पर ट्रांसजेंडरों द्वारा किए गए उत्पात से शहर में अफरा-तफरी मच गई। घटना रात करीब डेढ़ बजे मसूरी डायवर्जन से शुरू हुई, जब ट्रांसजेंडरों की कार ने आगे चल रही एक कार को टक्कर मार दी। दूसरी कार में सवार व्यक्ति ने तुरंत पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने ट्रांसजेंडरों की कार को रोक लिया। इसी बात पर कार में सवार चार ट्रांसजेंडरों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा कर रहे ट्रांसजेंडरों ने पहले मसूरी डायवर्जन पर पुलिस के बैरियर गिराकर सड़क पर जाम लगा दिया। आरोप है कि उन्होंने वहां मौजूद एक दंपति से भी मारपीट की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिसकर्मी भी असहाय नजर आए। इसके बाद हंगामा कर रही भीड़ दिलाराम चौक पहुंच गई, जहां उन्होंने फिर से बैरियर गिराए और सड़क पर जाम लगा दिया।
राजपुर थाने में खड़ी कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की गई, जिससे तनाव और बढ़ गया। हंगामा तब थमा जब अचानक तेज बारिश और ओले गिरने लगे। इससे भीड़ तितर-बितर हो गई और ट्रांसजेंडर अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
घटना का वीडियो रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा, जिसमें ट्रांसजेंडरों का पुलिस से उलझना और सड़कों पर जाम लगाना साफ नजर आ रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और रविवार शाम को राजपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों की कार भी सीज कर दी है और अब उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि पुलिसकर्मी मौके पर नियंत्रण पाने में असफल नजर आए। मामले की जांच जारी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
