हरिद्वार
धर्मनगरी में जिश्मपरोसी के धंधे में दो होटल मैनेजर गिरफ्तार, मुक्त कराई दो महिलाएं
पुलिस ने ग्राहक बनकर की छापामारी, दलालों की तलाश जारी
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र के दो होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है। ऑनलाइन सेक्स रैकेट में पुलिस ने छापा मारकर दो होटल मैनेजरों को पकड़ा है। दिल्ली-पंजाब की दो महिलाएं मुक्त कराई हैं। जबकि महिला-पुरुष दलाल की तलाश की जा रही है।
एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे की सूचना मिल रही थी। मानव तस्करी निरोधक दस्ते और सीआईयू को जिस्मफरोशी के रैकेट के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सीआईयू टीम ने ग्राहक बनकर एक महिला दलाल से संपर्क साधा, जिसके बाद ग्राहक बने पुलिसकर्मियों को महिलाओं के फोटो उपलब्ध कराए गए।
चार पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर दूधाधारी चौक से चंद कदम की दूरी पर एक होटल में पहुंचे। जहां से दिल्ली-पंजाब की दो महिलाएं मुक्त कराई गईं। सामने आया कि काम की तलाश में आई महिलाओं की मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से हुई थी, जिसने उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में उतार दिया था।
दलाल ने उनकी मुलाकात होटल मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान, उसके साथी सोनू एवं दूसरे होटल के मैनेजर मुकेश शर्मा से कराई थी। सपना राजपूत और सोनू ही ग्राहक लेकर आते थे। आरोपी मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी मुजफ्फरनगर यूपी एवं मुकेश शर्मा निवासी जींद सदर जिला जिंद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। सोनू और सपना राजपूत की तलाश जारी है।
